छत्तीसगढ़बिलासपुर

लूतरा शरीफ में महीना उर्स मनाया गया

बिलासपुरः– सूफी-संत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के महीना उर्स धूमधाम पूर्वक मनाया गया । उर्स के मुबारक मौके पर दरगाह इंतेजामिया कमेटी ने इस वर्ष हज पूरा करके वापस लौटे प्रदेश के हाजी और हज्जनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हाजियों के इस्तेकबाल का यह राज्य स्तरीय प्रोग्राम बाबा इंसान अली शाह के महिना उर्स 24 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे लुतरा शरीफ दरगाह के समा महफिल हॉल में रखा गया। जिसमे दरगाह इन्तेज़ामिया कमेटी द्वारा समाज के प्रमुखो के हाथों हाजियों का दस्तारबंदी के साथ निशान-ए-लुतरा से सम्मानित किया गया है।इस मौके पर आए हुए सभी जायरीनों के हक में दुआ मांगी गई। जायरीनों के लिए फिरोज आलम रायपुर वाले की ओर से शुद्ध शाकाहारी लंगर की व्यवस्था की गई । वहीं यादव ने दरगाह को फूलों से सजाने की व्यवस्था की। हाजियों के सम्मान कार्यक्रम में मदरसा दारुल उलूम फैज़ाने बाबा इंसान अली के छात्रों द्वारा नात व मनकबत और तकरीर प्रस्तुत किए गए।

Related Articles

Back to top button