सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।राज्य में नई सरकार बनने के बाद 232 दिनों में 7500 से अधिक एफआईआर दर्ज हुए हैं, ऐसा शायद इसलिए भी कि अब पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।जिले में भी लगातार बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश मामले शादी का झांसा देकर आपसी सहमति से बनाए गए शारीरिक संबंध और बाद में धोखा देने पर लगाए गए बलात्कार के आरोप से संबंधित है। इसी तरह का एक और मामला इस बार चकरभाठा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी जान पहचान बोड़सरा में रहने वाले 23 वर्षीय छोटू उर्फ जागेश्वर यादव से हुई थी। दोनों के बीच मधुर संबंध बने तो युवक ने विवाह का वादा किया। इसी दौरान युवक ने कई बार युवती के ही घर पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं, लेकिन जब युवती ने उसे पर विवाह के लिए जोर डाल तो वह गुस्सा हो गया और युवती की पिटाई कर भाग गया। युवती की शिकायत के बाद चकरभाठा पुलिस ने बलात्कार के आरोप में जागेश्वर की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस उसे चरोदा भिलाई से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया।