छत्तीसगढ़बिलासपुर

एटीएम मशीन में पट्टी फंसा कर चोरी करने वाले तीन और आरोपी पकड़े गए

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। एटीएम मशीन में पट्टी फंसा कर दूसरों के ट्रांजैक्शन से निकले रकम की चोरी करने वाला राजस्थान का एक आरोपी हाल ही में पकड़ा गया था। इसी से मिलते जुलते मामले फिर से दोहराये गए। ट्रांजैक्शन सॉल्यूशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन का रखरखाव और मेंटेनेंस करती है, जिन्हें सूचना मिली थी कि 26 जुलाई को राजकिशोर नगर एसबीआई एटीएम में तकनीकी समस्या है और पैसे निकल नहीं रहें है। जब कर्मचारियों ने एटीएम जाकर सीसीटीवी का फुटेज चेक किया तो दिखा की दो व्यक्ति एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर पैसा निकाल रहे थे। पता चला कि इन लोगों ने ₹1200 निकाल लिए हैं। महामाया चौक के आगे कोनी रोड सरकंडा में लगी एटीएम मशीन में भी इसी तरह का प्रयास किया गया। सीसीटीवी में यहां भी सेटअप बॉक्स में पट्टी लगाते दो लोग नजर आए। कंपनी के कर्मचारियों को देखकर यह दोनों भाग गए, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। नाकेबंदी में राजकिशोर नगर चौक में एक यूपी 62 सीबी 9039 स्विफ्ट कार आती दिखाई दी।पुलिस को देखते ही कार चालक ने भगाने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसने बताया कि वह यानी कि दिलशाद अहमद, अजय गौतम और सुनील गौतम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यह लोग एटीएम के सेटअप बॉक्स में पट्टी लगाकर चोरी करते हैं। इन लोगों ने राजकिशोर नगर और महामाया चौक में लगे एटीएम मशीन में इसी तरह की घटना की थी। एक एटीएम मशीन से ₹1200 निकले थे जबकि दूसरे में यह कामयाब नहीं हो पाए थे। उनके पास से पुलिस को 11,200 रु मिले हैं। पुलिस ने इसी मामले में जौनपुर उत्तर प्रदेश निवासी दिलशाद अहमद, अजय कुमार गौतम और सुनील कुमार गौतम को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button