सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। कोटा क्षेत्र में मलेरिया के साथ ही अब डायरिया का भी प्रकोप बढ़ रहा है। यहां मलेरिया के 3 और डायरिया के 16 नए मरीज मिले। वहीं, रतनपुर में डायरिया के चलते पानी सप्लाई बंद करने से नई समस्या शुरू हो गई है।कोटा के वनांचल क्षेत्र के 54 गांव मलेरिया के लिए अति संवेदनशील है। यहां मलेरिया के चार मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे के साथ ही जिला प्रशासन के अफसर लगातार निगरानी कर रहे हैं। इसके बाद भी बीमारी को नियंत्रण में नहीं लाया जा सका है।स्थिति यह है कि एक सप्ताह से क्षेत्र में मलेरिया के लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 98 मलेरिया पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं, अब कोटा इलाके में डायरिया भी पैर पसार रहा है। क्षेत्र में डायरिया के 16 मरीज सामने आए, जिनका उपचार किया जा रहा है।
रतनपुर में डायरिया फैला तो बंद करा दी पानी की सप्लाई
वैसे तो पूरे जिले से डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन रतनपुर क्षेत्र डायरिया के लिए हॉट स्पाट बना हुआ है। यहां अब तक 750 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। रतनपुर के लगभग सभी मोहल्लों के साथ ही आसपास के गांव में भी डायरिया फैला हुआ है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि डायरिया दूषित पानी पीने के वजह से फैल रहा है।नगर पालिका ने टेप नल से पानी की सप्लाई बंद करा दिया है, जिसके चलते लोगों के लिए नई मुसीबत शुरू हो गई है। उन्हें पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि, नगर पालिका के अफसर टैंकर से पानी की सप्लाई करने का दावा कर रहे है, जो लोगों के लिए नाकाफी है।