छत्तीसगढ़कोरबा

हरियाली के पर्व पर छत्तीसगढ़ में उमड़ा उत्साह: डॉ. महंत व सांसद ने दी बधाई

कोरबा/छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने प्रदेशवासियों को हरियाली अमावस्या पर मनाए जाने वाले लोकपर्व हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हरेली तिहार सभी के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए।

डॉ. महंत और श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति यहां के उत्सवों में प्रमुखता से दिखाई देती है। हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का पहला लोक पर्व है जो खेती-किसानी से जुड़ा है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है। इस दिन धरती माता की पूजा कर हम उनके भरण पोषण के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने यह भी खुशी जताई कि छत्तीसगढ़ का यह लोक पर्व अब विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाने लगा है। देश-विदेश में रह रहे भारतीय हर साल इसे उत्साह से मनाकर अपनी संस्कृति को दूर-दूर तक पहुंचा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button