छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

पोषक तत्व, ताजा खाना और स्वच्छ पानी: स्वस्थ जीवन का मंत्र

डायरिया पीड़ित क्षेत्र का निरीक्षण: प्रवेश दुबे और डॉ. फिरत राम निराला की साझा पहल

बदलते मौसम में डायरिया से बचाव के लिए रहें सतर्क – प्रवेश दुबे

भटगांव, 06 अगस्त 2024 – नगर पंचायत भटगांव के वार्ड 08, 09 और 10 में डायरिया के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। करीब दो दर्जन लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए हैं और उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में भर्ती किया गया है, जहां वे चिकित्सकीय देखरेख में हैं।

नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. फिरत राम निराला ने मिलकर इस क्षेत्र का निरीक्षण किया। डॉ. निराला ने बताया कि बरसात के मौसम में डायरिया का खतरा बढ़ जाता है। डायरिया के कारण पेट में दर्द, उल्टी, बुखार और शरीर में कमजोरी हो जाती है। यह बीमारी खाद्य पदार्थों से एलर्जी या पानी में पाए जाने वाले प्रोटोजोवा, वायरस या बैक्टीरिया के कारण होती है।

प्रवेश दुबे ने लोगों को ताजा और गर्म खाना खाने, स्वच्छ पानी पीने और हमेशा ओआरएस तथा जिंक की गोली घर में रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इन साधारण उपायों से डायरिया से बचाव संभव है।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, वार्ड 10 के पार्षद जान मोहम्मद, सीएमएचओ डॉ. फिरत राम निराला, डॉ. लोकेश अजय, शिक्षक संजीव राजेत्री, वरिष्ठ पत्रकार रूपनारायण ठाकुर, अब्बाश ख़ान, दुर्गेश पटेल, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन तथा वार्डवासी उपस्थित थे।

यह निरीक्षण इस बात का प्रमाण है कि सरकारी अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हैं और समय पर आवश्यक कदम उठाते हैं। परिवार व खुद का ख्याल रखने के लिए पोषक तत्व, ताजा खाना और स्वच्छ पानी का सेवन अत्यंत आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button