छत्तीसगढ़बिलासपुर

असफलता के बोझ से घबराकर युवक ने किया सुसाइड

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर । नगर में रहकर पीएससी की तैयारी करने वाले छात्र ने खुटाघाट के बांध में डूब कर जान दे दी। बेमेतरा का रहने वाला छात्र भेक सिंह दयालबंद के हॉस्टल में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। तीन दिन पहले अचानक छात्र लापता हो गया और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा तो परिजन परेशान हो गए और उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस लगातार उसे ढूंढ रही थी। इसी बीच सोमवार सुबह खूंटाघाट बांध में आसपास के लोगों ने एक युवक की लाश तैरती देखी। सूचना के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उसकी शिनाख्त की तो वह पीएसी की तैयारी करने वाले भेक सिंह की ही लाश निकली। खुटाघाट की पार्किंग में पिछले तीन दिनों से उसकी स्कूटी खड़ी थी। भेक सिंह के पिता बैंक में काम करते हैं।शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली तो उसका सुसाइड नोट भी मिल गया, जिसमें उसने अपने पिता, मां, भाई बहन से माफी करते हुए लिखा था कि लगातार असफलता के कारण वह जीना नहीं चाहता। बताया जा रहा है कि उसने यह सुसाइड नोट 3 अगस्त को लिखा था, जिसके बाद उसने खूंटा घाट बांध में जाकर खुदकुशी कर ली। छात्र के खुदकुशी के बाद एक बार फिर से यह सवाल खड़ा हो गया है कि परिजनों और खुद की अपेक्षाओं का बोझ छात्र नहीं उठा पा रहे हैं, इसके बाद वे इसी तरह के आत्मघाती कदम उठा लेते हैं, जिसे लेकर काउंसलिंग की जरूरत महसूस की जा रही है।

Related Articles

Back to top button