छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
प्राइवेट स्कूल प्रबंधन संघ के पदाधिकारियों ने डीईओ से की मुलाकात, निजी विद्यालयों की समस्याओं पर चर्चा
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 अगस्त 2024:प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पदाधिकारी गण आज जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) वर्षा बंसल से मिले और निजी विद्यालयों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
अध्यक्ष विश्वम्भर साहू, सचिव कुटियारे रामाधार पटेल, और स्वर्णकार सर सहित अन्य पदाधिकारियों ने डीईओ मैडम को एक प्रस्ताव सौंपा, जिसमें मुख्य रूप से उन निजी विद्यालयों के लिए मांग की गई, जिन्हें अब तक पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तकें नहीं मिली हैं। इसके साथ ही आरटीई (शिक्षा का अधिकार) और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
डीईओ वर्षा बंसल ने पदाधिकारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित प्रभारी को आवश्यक आदेश जारी किए। इस मुलाकात को निजी विद्यालयों के लिए एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।




