छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

भटगांव: करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र दास वैष्णव (सेवानिवृत्त मंडी सहायक उपनिरीक्षक) और विशेष अतिथि श्री संदीप पटेल द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इसके पश्चात, ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा वीर शहीदों राजगुरु, भगत सिंह, और सुखदेव के बलिदान को झांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया। देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की वेशभूषाओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री नरेश चौहान, संचालिका श्रीमती प्रियंका चौहान, प्राचार्या श्रीमती मनो तिवारी, प्र. प्राचार्य श्री रमेश विभार, और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। बारिश के बावजूद विद्यालय परिवार ने स्वतंत्रता दिवस के इस महत्त्वपूर्ण अवसर को विशेष सम्मान और उत्साह के साथ मनाया और अपनी देशभक्ति की भावना को प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button