छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ क्षेत्र में 21 अगस्त को होगा आयुष्मान पंजीयन महाअभियान शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 अगस्त 2024/ बिलाईगढ़ क्षेत्र में 21 अगस्त को आयुष्मान पंजीयन महाअभियान शिविर बिलाईगढ़ के सतनामी पारा और वार्ड 1, 2, 3 में तथा बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम चारपाली, छपोरा, साजापाली, भंडोरा, धोबनी, पण्ड्रीपानी, सेन्दुरस, छुहीहा, दुरूग, सलिहा, गिरसा, परसापाली, बेलादुला, आमकछार, सरसीवां, पवनी, पेण्डावन, अमलडीहा, बालपुर, पुरगाव, ओडकाकन, बरभाठा, झुमका, नगरदा, मंधाईभाठा, पचरी, बलौदी, टुण्डरी, हरदी, मनपसार, प्रगतीनगर, मुडपार, खपरीडीह, मुच्छमल्दा, चिकनीडीह, तिलाईपाली, जमगहन, सोनियाडीह में आयोजित होगा।