छत्तीसगढ़सरगुजा

युवा व्यवसायी की हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

प्रदीप मिश्रा/सरगुजा युवा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम और थाना गांधीनगर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इस मामले का खुलासा किया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक ने आरोपी को 50 हजार रुपये नगद, सोने की चैन और ब्रेसलेट देकर हत्या की साजिश रचाई थी। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक आपराधिक किस्म का युवक है।

पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक हौंडा साइन मोटरसाइकिल, 48,000 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन, मृतक की दो सोने की चेन, एक ब्रेसलेट और दो अंगूठियां बरामद की हैं।

इसके अलावा, आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए तीन देसी पिस्तौल, 32 जिंदा राउंड, तीन खाली खोखा और दो मैग्जीन भी बरामद किए हैं।

पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से शहर में एक बार फिर से सुरक्षा के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।

Related Articles

Back to top button