छत्तीसगढ़बिलासपुर

मिठाई खाकर रिश्तेदार हुए बीमार, खाद्य विभाग में हुई शिकायत

बिलासपुर।जिले के मुंगेली नाका स्थित मनोज स्वीट्स में फफूंद लगी मिठाई बेचने का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार लोरमी निवासी मुकेश साहू अपनी नवजात बच्ची के जन्म की खुशी में मिठाई खरीदने के लिए मनोज स्वीट्स पहुंचे। उन्होंने 500 रुपये में आधा-आधा किलो दो किस्म की मिठाई खरीदी।इस मिठाई को उन्होंने अस्पताल में नवजात बच्ची को देखने आए अपने दो रिश्तेदारों को दिया। मिठाई खाने के कुछ ही मिनटों में दोनों रिश्तेदार उल्टियां करने लगे और उनकी तबियत बिगड़ गई। घटना के बाद मुकेश साहू मिठाई को लेकर पुनः मनोज स्वीट्स पहुंचे और दुकानदार से शिकायत की। प्रारंभ में दुकानदार ने किसी भी गलती से इंकार किया और बाद में पूरी जिम्मेदारी अपने कर्मचारी पर डाल दी। इस बीच मुकेश साहू ने फफूंद लगी मिठाई का वीडियो बना लिया। मामले की शिकायत खाद्य विभाग से की गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button