छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

 विश्व साक्षरता दिवस पर प्री मैट्रिक छात्रावास भटगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

भटगांव, 8 सितंबर 2024: विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार प्री मैट्रिक छात्रावास भटगांव में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन माननीय अध्यक्ष महोदय न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन जी और तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव की अध्यक्ष न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा के महत्व और उसके उद्देश्यों के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें पढ़-लिखकर एक अच्छा व्यक्तित्व विकसित करने और समाज को आगे बढ़ाने की सलाह दी गई। शिविर के दौरान निबंध लेखन, वाद-विवाद, और डांस प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह ठाकुर जी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर पीएलवी दीपक कुमार, पीएलवी गजेंद्र बंजारे, न्यायालय कर्मचारी कोसले सर, सिपाही हेम चोरगे, हॉस्टल अधीक्षिका सायतोड़ मैम, और अन्य हॉस्टल कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कानूनी जागरूकता और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना था।

Related Articles

Back to top button