छत्तीसगढ़बिलासपुर

पचपेड़ी हासे स्कूल की छात्राओं ने किया प्रदर्शन प्रबंधन पर लगाए कई आरोप

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। मस्तुरी विकासखंड के पचपेड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने सोमवार को स्कूल और हॉस्टल की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके तहत उन्होंने चक्काजाम कर दिया। छात्राओं का यह विरोध प्रदर्शन मस्तूरी-पचपेड़ी मार्ग पर सड़क पर बैठकर किया गया, जिससे वाहनों की कतार लग गई। छात्राओं का आरोप है कि स्कूल और हॉस्टल में सफाई की कमी है और भोजन की स्थिति भी ठीक नहीं है। इसके साथ ही, स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए हैं, जहां शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति से छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। छात्राओं ने यह भी दावा किया कि उन्हें नग्न अवस्था में विडीयो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता हैं, वहीं उन्होंने बताया की हॉस्टल में सरकारी सुविधाओं का सही तरीके से उपयोग नहीं हो रहा है।प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तहसीलदार माया अंचल लहरे मौके पर पहुंची और छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्राओं को चक्काजाम खत्म करने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्राएं उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुईं और नारेबाजी करने लगीं, तो तहसीलदार ने उन्हें जेल भेजने की धमकी दे डाली। तहसीलदार के इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी छात्राओं को धमकी देता नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button