छत्तीसगढ़बिलासपुर

फिलिस्तीन का झंडा लगाए जाने के बाद शहर में गर्माया माहौल ,तार बाहर थाना प्रभारी लाइन अटैच

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र में फिलिस्तीन का झंडा लगाए जाने के बाद विवाद और आक्रोश फैलने की स्थिति को देखते हुए एसपी ने तत्काल एक्शन लिया। एसपी ने तारबाहर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को लाइन अटैच कर दिया और उनकी जगह जेपी गुप्ता को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है।सूत्रों के अनुसार यह कदम प्रशासनिक स्तर पर उठाया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और पुलिस विभाग ने मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की है। पुलिस ने इस घटनाक्रम से जुड़े लगभग पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button