नये थाना प्रभारी ने प्रभार संभालते ही खोला मोर्चा, 9 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार, भेजी गई जेल
भटगांव थाना के नये प्रभारी टीकाराम खटकर ने प्रभार संभालते ही थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार जैसे शराब, जुआ, सट्टा, और गांजा की तस्करी पर सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 25 सितंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने रोहिना मोड़ के पास एक महिला को गांजा बेचने की तैयारी करते हुए गिरफ्तार किया।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीकाराम खटकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आशीष टंडन के चाय दुकान के पास स्थित एक महिला से पूछताछ की। महिला ने अपना नाम कुमारी बंजारे (40 वर्ष) निवासी ग्राम बिलासपुर (टाटा), थाना सरसीवां बताया। जांच के दौरान उसके पास रखी बोरियों से 9 किलो 185 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 90,000 रुपये आंकी गई है। साथ ही, एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
आरोपी महिला के खिलाफ धारा 20B NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के साथ सउनि बृजमोहन कश्यप, प्र0आर0 एकराम सिदार, म0प्र0आर0 नीलम रत्नाकर, आर0 खेलावन बघेल, आर0 नरेन्द्र चंद्रा, आर0 शशिकांत खुटे, आर0 भवानी खटकर और आर0 प्रमोद साहू सहित पूरा थाना स्टाफ शामिल रहा।