छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

“ग्राम सालिया घाट में भटगांव पुलिस टीम का चलित थाना: ग्रामीणों को दी सुरक्षा संबंधी जानकारी”

सारंगढ़ बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल एवं एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02 नवंबर 2024 को ग्राम सालिया घाट में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुजूर के नेतृत्व में चलित थाना का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में बीडीसी, ग्राम सरपंच, पंच, कोटवार, महिला समूह, वरिष्ठ नागरिक, और युवा समेत कई ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान उन्हें ऑनलाइन और साइबर फ्रॉड के खतरों से बचने के लिए जागरूक किया गया और डायल 1930 की उपयोगिता को समझाया गया।

चलित थाना में यातायात सुरक्षा के विभिन्न नियमों पर भी चर्चा की गई, जैसे 18 वर्ष से कम आयु के युवाओं को मोटरसाइकिल न चलाने की हिदायत, शराब पीकर वाहन न चलाने, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, सही दिशा में वाहन चलाने, और ड्राइविंग लाइसेंस के महत्व को समझाया गया।

महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया, जिसमें अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से अपनी गोपनीय शिकायतें सीधे पुलिस तक पहुँचाने का तरीका बताया गया। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्राइवेसी सेटिंग्स और वर्तमान में प्रचलित डिजिटल अपराध जैसे सेक्सटॉर्शन, शेयर मार्केटिंग फ्रॉड, और ऑनलाइन ट्रेडिंग में धोखाधड़ी से बचने के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

गांव में मौजूद समस्याओं जैसे जमीन विवाद पर चर्चा की गई, और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभाग से समन्वय का आश्वासन दिया गया।

Related Articles

Back to top button