सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर । नगर में चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही । चाकू बाजी की दो और घटनाओ के बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।अशोक नगर सरकंडा अटल आवास में रहने वाला संदीप राजपूत 1 नवंबर की रात करीब 10:00 बजे अपना दुकान बंद कर पैदल घर जा रहा था। रात करीब 11:30 बजे गौरव पैलेस के पास अभिषेक तिवारी उर्फ बउआ और मुक्कू ठाकुर ने उसे आवाज देकर रोका और कहने लगे कि उसके भाई रवि वर्मा ने दोनों के साथ विवाद किया है। उसे समझा देने की बात कहने लगे। जब संदीप राजपूत ने कहा कि उसका भाई किसी से विवाद नहीं करता तो दोनों नाराज हो गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अभिषेक तिवारी ने संदीप को पकड़ लिया और मुक्कू ठाकुर ने अपने पास रखे चाकू से उसके कमर, पीठ, सीने में कई वार किए। किसी तरह दोनों से खुद को छुड़ाकर वह थाने पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी मुकेश उर्फ मुक्कू ठाकुर और अभिषेक तिवारी उर्फ बउआ को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिनके पास से चाकू बरामद किया गया है। वही एक दूसरे मामले में सरकंडा थाना क्षेत्र में मारपीट और चाकू बाजी के एक और मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नूतन चौक अटल आवास में रहने वाला दीपक साहू 28 अक्टूबर को अपने घर के पास बैठा था, तभी सामने बैठे सूरज यादव, अतुल यादव और राहुल यादव ने दीपक साहू पर आरोप लगाया कि वह सूरज का मोबाइल रखा हुआ है। जब दीपक ने इससे इंकार किया तो तीनों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सूरज यादव ने चाकू से उस पर जानलेवा हमला किया। दीपक साहू के रिश्तेदार रमेश साहू ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसकी भी पिटाई कर दी गई, जिसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में की गई थी। आरोप दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। शनिवार को सरकंडा पुलिस को खबर लगी कि सूरज यादव अपने साथी अतुल यादव और राहुल यादव के साथ नूतन चौक के पास मौजूद है। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सूरज यादव, अतुल यादव और राहुल यादव को घेराबंदी कर पकड़ा। उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
Read Next
11 hours ago
कुम्हारपारा स्कूल में महिला बाल विकास विभाग द्वारा वीर बाल दिवस आयोजित
11 hours ago
वीर बाल दिवस पर सेंट्रल गुरुद्वारा से निकाली गई शहीदी मार्च
11 hours ago
अवैध पैथोलॉजी लैब और कलेक्शन सेंटरों पर कार्रवाई की मांग पर एनएसयूआई ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
11 hours ago
कलेक्टर नेतृत्व में की गई बड़ी कार्यवाही 282 क्विंटल अनधिकृत धान जब्त
2 days ago
26 दिसंबर वीर बाल शहीदी दिवस पर विशेष-
2 days ago
घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी कार्रवाई में 30 सिलेंडर जब्त
2 days ago
अब रेलवे हॉस्पिटल में भी आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधा प्रारंभ
2 days ago
तेज रफ्तार से बाइक चलाते सवार की दुर्घटना में हुई मौत
2 days ago
टिकरापारा के रिहायशी इलाके में देर रात लगी भीषण आग
3 days ago
साईबर अपराध-
Related Articles
Check Also
Close