सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। जिले में बढ़ती चाकूबाजी
की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर “ऑपरेशन प्रहार” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत थाना सिरगिट्टी की पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए शहर में सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। इसी क्रम में मरीमाई मंदिर के पास सरप्राईज चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को धारदार चाकू के साथ पकड़ा। आरोपी की पहचान योगेन्द्र यादव उर्फ अनीश के रूप में हुई है। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में एक टीम ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया, जिसे उसने गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान भीड़ में दहशत फैलाने के उद्देश्य से साथ रखा था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिले में लगातार चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर सख्त नजर रखी जा रही है, और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे।