छत्तीसगढ़बिलासपुर

बोलेरो का टायर फटने से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे का कारण बोलेरो वाहन का टायर फटना बताया जा रहा है, जो कि तेज गति में होने के चलते चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो पलट गई। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सोमवार की सुबह बोलेरो वाहन में सवार सात लोग बिलासपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सरगांव थाना क्षेत्र के किरना गांव के पास वाहन का टायर अचानक फट गया, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बलौदाबाजार जिले के हिरमी गांव के निवासियों के रूप में की गई है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव भेजा, जहां से उन्हें गंभीर हालत में नगर के अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में से कुछ की स्थिति नाजुक है और उन्हें तत्काल विशेषज्ञ उपचार की आवश्यकता है। सरगांव थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना का कारण टायर फटना है और प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन काफी तेज गति में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button