छत्तीसगढ़बिलासपुर

पटवारी के फर्जी सील साइन से कब्जा प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में सहायक व फ्लैट मालिक गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- बिलासपुर।‌पटवारी के सहायक के साथ मिलीभगत कर सरकारी दस्तावेज में कूट रचना करने के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इसकी शिकायत स्वयं पटवारी उमेंद प्रसाद बंजारे ने सिटी कोतवाली थाने में की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ तोरवा मेन रोड निभा मित्रा नर्सिंग होम के पास रहने वाले भरत मतलानी की पत्नी पिंकी मतलानी के नाम टिकरापारा कल्याण सुंदरम अपार्टमेंट के द्वितीय तल में फ्लैट नंबर ए एस – 2800 वर्ग फिट था, जिसे बेचने के लिए कब्जा प्रमाण पत्र बनवाने भारत मतलानी काफी दिनों से पटवारी उमेंद प्रसाद बंजारे के कार्यालय का चक्कर लगा रहा था। इसी बीच उसकी पहचान पटवारी के सहायक सलमान खान से हुई, जिसने उसे रूपयों के एवज में यह काम कर देने का भरोसा दिलाया। नगर के टिकरापारा खसरा नंबर 123 आबादी भूमि में निर्मित कल्याण सुंदरम अपार्टमेंट में स्थित पिंकी मतलानी के फ्लैट को बेचने के मकसद से जब असली दस्तावेज नहीं बन पाए तो भरत मतलानी ने पटवारी के सहायक से सांठगांठ कर नकली दस्तावेज बनाने के लिए सलमान खान को पैसे दिए । इसके बाद सलमान खान ने नकली सील साइन और दस्तावेज का उपयोग कर कब्ज प्रमाण पत्र बना दिया, जिसके आधार पर पिंकी मतलानी और उसके पति भरत मतलानी ने बैमा निवासी शम्ब शिवम पाठक को कल्याण सुंदरम अपार्टमेंट का वह फ्लैट बेच दिया।जब शिवम पाठक नामांतरण के लिए पटवारी उमेंद प्रसाद बंजारे के पास पहुंचे तो दस्तावेज देखते ही उनका सर चकरा गया, क्योंकि उन्होंने तो इसका कब्जा प्रमाण पत्र बनाया ही नहीं था। जब उन्होंने प्रमाण पत्र की जांच की तो उन्हें पता चल गया कि इसे फर्जी तरीके से बनाया गया है, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की।पुलिस ने भरत मतलानी और सलमान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने ही कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज बनाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत गुरु नानक चौक तोरवा निवासी भरत मतलानी और तालापारा निवासी सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला कि भरत मतलानी ने इस फर्जी दस्तावेज के लिए पटवारी के असिस्टेंट सलमान खान को 3500 रुपए दिए थे, जिसने पटवारी के भरोसे का नाजायज फायदा उठाते हुए उसके सील और फर्जी हस्ताक्षर कर कूट रचना करते हुए कब्जा प्रमाण पत्र बनाकर किराना व्यापारी भरत मतलानी को दे दिया था।

Related Articles

Back to top button