Blog

पंजाबी मानव सेवा ने की सहयोग की पहल

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। मानव सेवा के लिए संकल्पित पंजाबी मानव सेवा समिति ने फिर एक बार सराहनीय पहल की है। दसवीं कक्षा की छात्रा को स्कूल फीस पटाने के लिए चौबीस हजार रुपए की आवश्यकता थी। जानकारी होने पर पंजाबी मानव सेवा समिति द्वारा उसे सहयोग के रूप में ₹ छह हज़ार प्रदान किया गया, जिससे की छात्रा की आगे की पढ़ाई जारी रहे और उसका भविष्य उज्जवल हो सके। इस सेवा कार्य में समिति के संरक्षक सुरेंद्र गुम्बर, मनजीत सिंह अरोड़ा प्रितपाल सिंह गंभीर, अनिल सिंह सलूजा, पवन अजमानी असितपाल। जुनेजा, अविनाश सलूजा आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button