छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर 18.12.2024/रायपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए थाना मौदहापारा क्षेत्र के रजबंधा मैदान के पास से दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एण्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने इन आरोपियों के कब्जे से कुल 575 पौवा अंग्रेजी शराब और लगभग ₹90,000/- की नकदी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आसिफ खान (24 वर्ष) और मोहम्मद वसीम अंसारी उर्फ गोलू (39 वर्ष) के रूप में हुई है।

कार्यवाही का विवरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों और एसीसीयू टीम को सतर्क किया गया था। इसी क्रम में, एसीसीयू टीम को सूचना मिली कि रजबंधा मैदान के पास कुछ लोग शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके बैग में बड़ी मात्रा में शराब पाई गई। शराब से जुड़े वैध दस्तावेज मांगने पर दोनों आरोपी कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे।

कब्जे से बरामद सामग्री

  • 575 पौवा अंग्रेजी शराब
  • बिक्री की नकदी: ₹90,000/-

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 404/2024 धारा 34(2), आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

मुख्य आरोपी आसिफ खान आदतन अपराधी है और पहले भी आबकारी एक्ट के तहत जेल जा चुका है। इसके अलावा, आरोपी की मां और भाई भी हाल ही में आबकारी एक्ट के मामले में जेल भेजे गए थे।

गिरफ्तार आरोपी

  1. आसिफ खान (पिता: फिरोज खान, उम्र: 24 वर्ष, निवासी: रजबंधा मैदान, नवभारत प्रेस के पीछे, थाना मौदहापारा)
  2. मोहम्मद वसीम अंसारी उर्फ गोलू (पिता: मोहम्मद इस्लाम, उम्र: 39 वर्ष, निवासी: रजबंधा मैदान, नवभारत प्रेस के पीछे, थाना मौदहापारा)

कार्यवाही में योगदान देने वाली टीम

निरीक्षक यामन कुमार देवांगन (थाना प्रभारी मौदहापारा), एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सहायक उपनिरीक्षक प्रेमराज बारिक, शंकर लाल ध्रुव, आरक्षक राकेश पांडेय, संदीप सिंह, अभिषेक सिंह, अमर चंद्रा, महिला आरक्षक दुर्गा भोईयार, और प्र.आर. नारायण साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रायपुर पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button