छत्तीसगढ़बिलासपुर

चाकू पिस्टल लेकर भयभीत करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। संतोषी मंदिर कतियापारा के पास लोगों को चाकू और पिस्टलनुमा लाइटर से डराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से एक धारदार चाकू और स्टील-प्लास्टिक का पिस्टलनुमा लाइटर बरामद किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुमित वर्मा धारदार चाकू और पिस्टलनुमा लाइटर के सहारे आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हथियारों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जांच में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।ये हैं गिरफ्तार आरोपी।सुमित वर्मा पिता मित लाल वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी संतोषी मंदिर के पास कतियापारा जुना बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर।

Related Articles

Back to top button