
रायपुर। थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों श्री दौलत राम पोर्ते एवं श्री लखन पटले के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण:
दिनांक 20 दिसंबर 2024 को थाना पुरानी बस्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बूढ़ा तालाब गार्डन के पास एक संदिग्ध युवक, गजेंद्र धनकर उर्फ राहुल (पिता ईश्वर धनकर, उम्र 22 वर्ष, निवासी भीमनगर, महिषासुर मंदिर के पास), अपने पास अवैध रूप से लोहे का चाकू लेकर घूम रहा है।
पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक नग लोहे का चाकू बरामद हुआ।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 557/2024, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस का संदेश:
नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान का उद्देश्य अपराधियों पर अंकुश लगाना और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी।




