छत्तीसगढ़बिलासपुर

2025 का स्वागत बिलासपुरियंस द्वारा शांतिपूर्ण रहा 

नगर में पिछले वर्षों के तुलना में नया वर्ष शांतिपूर्वक मनाया गया

सुरेश सिंह बैस- बिलासपुर। शहर पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए पहले से ही व्यापक तैयारियां की थीं। शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात था, और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही थी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश थे। इन प्रयासों का परिणाम यह रहा कि नववर्ष का जश्न पूरी तरह से सुरक्षित और अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ।इस बार के जश्न में सबसे खास बात यह रही कि शहरवासियों ने स्वयं भी अनुशासन का पालन किया। लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ घरों, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थलों पर जश्न मनाया। युवा वर्ग ने भी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए कानून-व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा।

अगर पिछले वर्षों की बात करें, तो नववर्ष के जश्न के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने, सड़क हादसों और हुड़दंग की घटनाएं आम थीं। लेकिन इस साल ऐसी कोई खबर नहीं आई, जो दर्शाता है कि शहरवासी अब ज्यादा सतर्क और जागरूक हो गए हैं।शहर में चारों ओर पुलिस प्रशासन की तारीफ हो रही है। लोगों का मानना है कि पुलिस ने न सिर्फ कुशलता से अपना काम किया, बल्कि आम नागरिकों के साथ दोस्ताना व्यवहार भी रखा। यह भरोसा लोगों को सुरक्षित महसूस कराने में मददगार साबित हुआ।31 दिसंबर की रात बिलासपुर में विदा हो रहे साल को विदाई देने और नए साल 2025 के स्वागत के लिए देर रात तक भव्य जश्न मनाया गया। देर रात घड़ी की तीनों सुइयां जैसे ही 12 पर पहुंची, शहर में जोरदार आतिशबाजी और केक काटकर नए साल का स्वागत किया गया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही और खुद एसपी रजनेश सिंह समेत पुलिस अफसर शहर में पेट्रोलिंग करते रहे।इधर, एक जनवरी को बुधवार की सुबह से मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटी रही। साल के पहले दिन विशेष पूजा-आराधना कर लोगों ने पिकनिक स्पॉट में नए साल को सेलिब्रेट किया। पर्यटन स्थल खूंटाघाट डैम और कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क सहित पिकनिक स्पॉट में भी लोगों की भीड़ नजर आई। महानगरों की तर्ज पर यहां भी लोगों ने बड़े होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट समेत घर की छतों पर जश्न मनाया। शहर के लगभग सभी बड़े होटल और रेस्टोरेंट बुक थे। होटलों में डिस्काउंट के साथ अन-लिमिटेड डिनर का ऑफर भी था। इस दौरान सभी होटल, रिसॉर्ट और ढाबों में देर रात तक महफिल जमी रही। इस बार का नववर्ष जश्न शांति और सुरक्षा के लिहाज से एक मिसाल बन गया है। यह न सिर्फ प्रशासन और पुलिस के लिए, बल्कि हर नागरिक के लिए प्रेरणा है कि सामूहिक प्रयासों से किसी भी आयोजन को सुरक्षित और आनंददायक बनाया जा सकता है।

2025 के स्वागत में बिलासपुरियंस ने जो शांति और अनुशासन दिखाया है, वह एक नई परंपरा की शुरुआत हो सकती है। यह उदाहरण अन्य शहरों और समुदायों के लिए भी प्रेरणादायक है। उम्मीद है कि आने वाले सालों में भी बिलासपुरियंस इसी तरह शांति और सौहार्द का संदेश देते रहेगें।

Related Articles

Back to top button