छत्तीसगढ़रायपुर

जनता कांग्रेस ने होमकेयर सेवाओं पर उठाए सवाल, RTI के जरिए जानकारी देने से क्यों बच रहा स्वास्थ्य विभाग

रायपुर— छत्तीसगढ़ में पिछले 5 वर्षों से होमकेयर सेवाओं के नाम पर ठगी और शोषण के मामले सामने आ रहे हैं। इन फर्जी होमकेयर सेवाओं का शिकार बनकर कई युवक-युवतियों को बंधुआ मजदूर बना लिया जाता है। इन सेवाओं का दावा है कि वे लोगों को अच्छी नौकरियां और अन्य सुविधाएं प्रदान करेंगे, लेकिन वास्तविकता यह है कि इनसे काम करने वालों को न तो उचित वेतन मिलता है, और न ही उन्हें किसी प्रकार के लाभ, जैसे पीएफ और ईएसआईसी, मिलते हैं।

इस गंभीर मामले में जंता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आवाज उठाई है और संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार (RTI) का सहारा लिया। पत्रकार राहुल सेन ने खुद इस मामले को लेकर RTI दायर किया था, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें अब तक कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, जनता कांग्रेस के युवा अध्यक्ष योगेंद्र देवांगन ने भी इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

योगेंद्र देवांगन ने कहा, “हमारी पार्टी हमेशा से छत्तीसगढ़ियों के हक की लड़ाई लड़ती रही है, और इस मामले में हम सरकार से जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने की अपील करते हैं। हम यह भी चाहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए RTI के जवाब को जल्द से जल्द सार्वजनिक किया जाए।”

संगठन द्वारा दिए गए विवरण के मुताबिक, इन फर्जी होमकेयर सेवाओं के अंतर्गत कई नाम सामने आए हैं, जैसे ‘मेनचेस्टर होमकेयर’, ‘श्री नारायणा होमकेयर’, ‘आदर्श होमकेयर’, और अन्य कई कंपनियां। इन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को बिना डिग्री या प्रमाणपत्र के नर्सिंग, बेबी केयर, ओ.टी. टेक्नीशियन, और फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में काम करने के लिए रखा जाता है। इसके चलते कई बार मरीजों की जान को भी खतरा हो जाता है।

इसके साथ ही जंता कांग्रेस ने यह भी कहा कि अगर 72 घंटों के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव करेंगे। पार्टी का कहना है कि प्रशासन और शासन की जिम्मेदारी है कि वे छत्तीसगढ़ियों को इस ठगी और शोषण से बचाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

इस मामले में अब तक की गई कार्रवाई की कमी को लेकर मीडिया ने भी सवाल उठाए हैं। इसके बावजूद, स्वास्थ्य विभाग ने RTI के जवाब में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।

Related Articles

Back to top button