नगर पंचायत डौंडी लोहारा में अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार बनीं हुलसिया चौहान
डौंडी लोहारा, बालोद (छ.ग.) – नगर पंचायत डौंडी लोहारा में अध्यक्ष पद के चुनावी समर में युवा और ऊर्जावान नेत्री हुलसिया (हुलसा) चौहान ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। वे एक लोकप्रिय, शिक्षित, कर्मठ और मिलनसार उम्मीदवार के रूप में जनता के बीच तेजी से अपनी पहचान बना रही हैं।
चुनाव चिन्ह “कांच का गिलास” लेकर मैदान में उतरीं हुलसिया चौहान अपने समर्थन में व्यापक जनसंपर्क कर रही हैं। उनके अभियान का प्रमुख नारा “वादा किए हैं, वादा निभाएंगे” मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्थानीय जनता में उनके प्रति सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है। उनकी कार्यशैली और जनता से सीधा जुड़ाव उन्हें अन्य उम्मीदवारों से अलग बना रहा है। हुलसिया चौहान का कहना है कि यदि वे विजयी होती हैं, तो नगर पंचायत के विकास और आम जनता की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी।
अब देखना यह होगा कि जनता का विश्वास उन्हें किस हद तक समर्थन देता है और आगामी चुनाव में “कांच का गिलास” कितनी मजबूती से उभरकर सामने आता है।