Blog

Scorpio N Carbon Edition Vs Tata Safari Stealth Edition: कौन सी एसयूवी का खास एडिशन है बेहतर

भारत में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इनमें से भी कई एसयूवी को खास एडिशन के साथ बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। प्रमुख निर्माता Mahindra की ओर से Scorpio N के Carbon Edition को लाया गया है और Tata ने भी हाल में ही Safari को Stealth Edition के साथ लॉन्‍च किया है। दोनों एसयूवी के इन खास एडिशंस में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Mahindra Scorpio N Carbon Edition Vs Tata Safari Stealth Edition

महिंद्रा की ओर से 24 February 2025 को ही स्‍कॉर्पियो एन के कार्बन एडिशन को लॉन्‍च किया गया है। इससे कुछ दिन पहले ही टाटा की ओर से भी सफारी के स्‍टेल्‍थ एडिशन को लॉन्‍च किया गया है। दोनों में ही कंपनियों की ओर से फुल ब्‍लैक थीम को रखा गया है।

Carbon Edition Vs Stealth Edition Features

Mahindra Scorpio N के Carbon Edition में कंपनी की ओर से ईएससी, हिल होल्‍ड, एबीएस, ईबीडी, डीडीडी, पार्किंग सेंसर, एयरबैग, टीपीएमएस, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, ई-कॉल, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, ड्यूल जोन एसी, एड्रेनॉक्‍स, 12 स्‍पीकर के साथ ऑडियो सिस्‍टम, 17.78 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, वायरलेस चार्जिंग, स्‍टेयरिंग कंट्रोल्‍स, फ्रंट और रियर कैमरा, चार्जिंग पोर्ट, पुश बटन स्‍टार्ट, सनरूफ, एलईडी लाइट्स, हाई ग्‍लॉस सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।

वहीं Tata Safari Stealth Edition में कंपनी की ओर से 19 इंच मैट ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल के साथ सीक्‍वेंशनल इंडीकेटर्स, पैनोरमिक सनरूफ, 26.03 सेमी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, कार्बन नॉयर इंटीरियर, एंबिएंट लाइट्स, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील, ड्यूल जोन ऑटो एसी, एयर प्‍यूरीफायर, ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर, वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जर, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, सीएससी, ईपीबी, ईएसपी, पार्किंग सेंसर, हिल होल्‍ड कंंट्रोल, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, पार्किंग कैमरा, सीट बेल्‍ट रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Carbon Edition Vs Stealth Edition Engine

Mahindra Scorpio N Carbon Edition के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। एसयूवी में दो लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 2.2 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन का ही उपयोग किया गया है। इसके साथ ही एसयूवी के ब्‍लैक एडिशन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया गया है। एसयूवी के कार्बन एडिशन में भी 4WD के विकल्‍प को दिया गया है।

वहीं Tata Safari Stealth Edition में कंपनी की ओर से सिर्फ दो लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 170 पीएस की पावर और 350 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्‍प मिलता है।

Carbon Edition Vs Stealth Edition Price

महिंद्रा स्‍कॉर्पियो के कार्बन एडिशन की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 19.19 लाख रुपये रखी गई है और इसके टॉप वेरिएंट को 24.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

वहीं टाटा सफारी के स्‍टेल्‍थ एडिशन को भारतीय बाजार में सिर्फ एक ही वेरिएंट में दिया गया है और उसे 25.74 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button