छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सामाजिक समरसता की मिसाल बना सारंगढ़: अंबेडकर जयंती पर डिजिटल बदलाव की नई पहल

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दिया मार्गदर्शन, अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के लिए हुआ एमओयू

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 अप्रैल 2025/ संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जिला पंचायत सभागार सारंगढ़ में सामाजिक समरसता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने उपस्थित समाज प्रमुखों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन ने “मोर दुवार साय सरकार” अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना के विशेष सर्वेक्षण पखवाड़े (15-30 अप्रैल) और अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की विस्तृत जानकारी साझा की।

जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों को सामूहिक जल शपथ दिलाई गई, जिसमें समरसता, समानता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इसके उपरांत सरपंचों और वीएलई के बीच डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर संपन्न हुए।

दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष उद्बोधन सभा को प्रसारित किया गया, जिसे सभी उपस्थितजनों ने ध्यानपूर्वक सुना।

विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय एवं उपाध्यक्ष अजय नायक ने अपने संबोधन में सामाजिक एकता, डिजिटल सशक्तिकरण और डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सभी सदस्य, विभिन्न समाजों के प्रमुख, डिस्ट्रिक्ट ऑडिटर, सहायक परियोजना अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन उप संचालक पंचायत विनय तिवारी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button