छत्तीसगढ़रायपुर

मानिकपुरी पनिका समाज के युवाओं ने संत कबीर प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया

कबीर स्तंभ परिसर में समाजजनों ने किया सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण

संत कबीरदास के 628वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में अकलतरा नगर-पालिका स्थित ऐतिहासिक कबीर स्तंभ परिसर में युवा मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा भव्य आयोजन कर संत के विचारों और जीवन दर्शन को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। इस अवसर पर समाज के युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों ने मिलकर उत्सव को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत समाज की महिलाओं एवं युवतियों द्वारा पारंपरिक गीतों से हुई, तत्पश्चात संत, महंत, आमीन माताओं ने सामूहिक रूप से आरती कर संत कबीर दास जी के उपदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। समाज के वक्ताओं ने कबीर दास जी की शिक्षाओं – भक्ति, समानता, अहिंसा और जाति-पाति के विरोध जैसे विषयों पर प्रभावशाली उद्बोधन दिए। समाज के लोगो ने विशेष रूप से कबीर दास की निर्गुण भक्ति और मानवता के संदेश को वर्तमान समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए संत के आदर्शों पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी, समाजजन एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे और एक-दूसरे को संत कबीर प्राकट्य दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस ऐतिहासिक आयोजन में समाज के युवा नरियरा नगर पंचायत से पार्षद शशिदास महंत, अकलतरा ब्लॉक युवा अध्यक्ष अजय दास मानिकपुरी, सचिव सतीश मानिकपुरी, व्याख्याता भागवत मानिकपुरी, जयदास, भोलादास, निर्मलदास सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता, संस्कृति संरक्षण और संत परंपरा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button