“यशस्वी प्रधानमंत्री के आह्वान पर’एक पेड़ मां के नाम’—मदनपुर में , राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के आह्वान पर आधारित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आज ग्राम मदनपुर (जांजगीर-चांपा) में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के मुख्य संयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष. डॉ. लक्ष्मी नारायण आमेटा, राष्ट्रीय महामंत्री. अमरनाथ सोनी,डोमार साहू ,राष्ट्रीय सचिव प्रकाश शर्मा , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एच.डी.महंत, प्रदेश अध्यक्ष के. के. वर्मा सहित मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चांपा जिला अध्यक्ष टीकम कंसारी ने की। इस अवसर पर चांपा शहर के बहुचर्चित चिकित्सक दंपत्ति डॉ. बृजमोहन जाग्रति और डॉ. श्रीमती धनेश्वरी जाग्रति भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर मदनपुर ग्राम में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में औषधीय और छायादार पौधों का रोपण किया गया। उपस्थितजनों ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखभाल कर उन्हें वटवृक्ष की तरह विकसित किया जाएगा।
राष्ट्रीय सचिव प्रकाश शर्मा ने कहा—”आज का वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी सांसों का बीजारोपण है। हम सभी को हर वर्ष कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाना चाहिए।”
कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक स्वर में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का भरोसा दिलाया।