छत्तीसगढ़रायपुर

राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पत्रकार एच. डी. महंत और एडवो. राकेश महौत के बीच सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 30 जुलाई 2025/राज्य बाल संरक्षण समिति, संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष/सदस्यों एवं किशोर न्याय बोर्ड के सामाजिक कार्यकर्ताओं हेतु 3 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान – निमोरा, रायपुर में किया गया, इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एच. डी. महंत ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय विधि महासचिव, छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना प्रदेश प्रभारी, तथा किशोर न्याय बोर्ड – जिला एम.सी.बी. (छ.ग.) के सदस्य एडवो. राकेश कुमार महौत से सौजन्य मुलाकात हुई।

एडवो. राकेश महौत न केवल सामाजिक विषयों को लेकर गंभीर और प्रतिबद्ध हैं, बल्कि उनका तेज-तर्रार स्वभाव, स्पष्ट दृष्टिकोण और निर्भीक वक्तव्य उन्हें एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में स्थापित करता है।

इस सौजन्य भेंट में समाज, कानून और मानवाधिकार जैसे विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई,एच.डी.महंत ने इस मुलाकात को प्रेरणादायक बताते हुए कहा–“प्रशिक्षण कार्यक्रम ने पंचायत एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में मेरी दृष्टि को और व्यापक किया। साथ ही राकेश जी से हुई यह संवादात्मक मुलाकात विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम रही”प्रशिक्षण सत्रों में प्रतिभागियों को किशोर न्याय अधिनियम, बाल संरक्षण तंत्र, समिति की जिम्मेदारियाँ और व्यवहारिक चुनौतियों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button