रायपुर, 14 सितम्बर 2025।थाना डी.डी.नगर पुलिस ने लाखों रूपये कीमती सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले शातिर चोर भावेश जगत और उसके साथी अमन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये कीमती 10 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवरात जब्त किए हैं।
प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब प्रार्थिया तारिणी वर्मा अपने घर में ताला लगाकर माता के पास ग्राम मोहदी गई हुई थीं। 28 अगस्त को लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी व दीवान से सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम चोरी हो चुके हैं। इस पर थाना डी.डी.नगर में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट और डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुराने मामलों में जेल जा चुका आरोपी भावेश जगत संदेह के दायरे में आया। पूछताछ में उसने अपने साथी अमन यादव के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से चोरी के जेवरात और नगदी रकम जप्त कर ली गई। गिरफ्तार आरोपियों में भावेश जगत (19 वर्ष) कृष्णा नगर, डीडी नगर और अमन यादव (22 वर्ष) कृष्णा नगर, डंगनिया, रायपुर निवासी हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एस.एन. सिंह, निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि फूलचंद भगत सहित एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर की टीम का सराहनीय योगदान रहा।