छत्तीसगढ़रायपुर

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस से सौजन्य मुलाकात

 रायपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस जी का रायपुर प्रवास के दौरान राष्ट्र चेतना सदन, जीवन विहार में सौजन्य मुलाकात कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर संगठन से जुड़े अनेक प्रांत स्तरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुलाकात के दौरान प्रांत संगठन मंत्री रामपाल जानोद, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. शोभा पंडित, प्रशिक्षण प्रमुख अमित वर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डॉ. निर्भय शर्मा, मरीन ड्राइव डायरेक्टर राजीव सेंगर, प्रकाश शर्मा (छत्तीसगढ़ प्रभारी, राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच एवं एच. डी. महंत
विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक में संगठन के कार्य विस्तार, उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा एवं जनजागरण अभियानों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने उपभोक्ता अधिकारों को जन-जन तक पहुँचाने तथा समाज में पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करने पर बल दिया। दिनकर सबनीस ने कहा कि ग्राहक पंचायत देशभर में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर सक्रिय है और आने वाले समय में संगठन की भूमिका और सशक्त होगी।

इस सौजन्य भेंट ने न केवल संगठनात्मक गतिविधियों को नई दिशा दी, बल्कि उपभोक्ता अधिकार आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए साझा संकल्प का भी मार्ग प्रशस्त किया।

Related Articles

Back to top button