छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
दानवीरों से दानवीर भामाशाह सम्मान 2025 के लिए प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितम्बर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 सितम्बर 2025/ समाज कल्याण विभाग द्वारा दानवीर भामाशाह सम्मान 2025 के लिए दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने हेतु 21 सितम्बर 2025 तक इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति व संस्था निर्धारित तिथि तक जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग, जनपद पंचायत परिसर सारंगढ़ में प्रविष्टि प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी से मोबाइल नंबर 8435411414 से प्राप्त की जा सकती है।उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राज्योत्सव के अवसर पर दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकरणीय सहायता करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति व संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया जाता है। चयनित व्यक्ति व संस्था को सम्मान के रूप में 1 लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का प्रावधान है।