छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने धमतरी से 51 महतारी सदनों का किया लोकार्पण

महतारी सदन योजना छत्तीसगढ़ को महिला-केंद्रित विकास का मॉडल बनाएगी : मुख्यमंत्री साय

 धमतरी, 23 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज धमतरी जिले के करेली बड़ी से एक साथ 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महतारी सदन योजना छत्तीसगढ़ को महिला-केंद्रित विकास का मॉडल बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी सदन केवल माताओं-बहनों की तरक्की का आधार नहीं बनेगा, बल्कि पूरे प्रदेश की प्रगति में भी यह अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि इन सदनों में महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़कर सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्तशिल्प, कृषि आधारित प्रशिक्षण तथा डिजिटल साक्षरता जैसे अनेक कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इससे महिलाओं की आत्मनिर्भरता, कौशल विकास और उद्यमिता को नई दिशा मिलेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने करेली बड़ी की आस्था महिला संकुल संगठन की महिला समूह सदस्यों को महतारी सदन का हस्तांतरण प्रमाण पत्र सौंपा और परिसर में मौलश्री का पौधा भी रोपा।

कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, लोकसभा सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक श्री अजय चंद्राकर, सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button