
प्रदेश अध्यक्ष भारत दास मानिकपुरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की जानकारी दी। इस दौरान समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल दास पड़वार, प्रदेश महासचिव नान्हीदास दीवान,उपाध्यक्ष कृष्णा दास बघेल, प्रदेश सचिव गोरेदास मानिकपुरी,महानगर अध्यक्ष मोती दास मानिकपुरी, युवा उपाध्यक्ष पवन दास, अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक होगा,बल्कि आने वाले समय में सामाजिक एकता और समरसता को भी नया आयाम देगा। पदभार ग्रहण करने वाले नए नेतृत्व से समाज की सामाजिक,शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा न्यौता स्वीकार किए जाने पर समाजजनों में हर्ष का माहौल है। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम से समाज के युवाओं और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेशभर से समाज के प्रतिनिधि और सदस्य बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचेंगे।