रायपुर। छत्तीसगढ़ वासियों के लिए यह गर्व का विषय है कि डॉ. नीरज पाण्डेय को फॉर्मर काउंसिल ऑफ भारत (FCOB) ने छत्तीसगढ़ प्रदेश का चेयरमैन नियुक्त किया है। डॉ. पाण्डेय पिछले 15 वर्षों से कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते आ रहे हैं और किसानों की आय बढ़ाने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा उन्नत कृषि तकनीक के प्रचार-प्रसार में उनका अहम योगदान रहा है।
डॉ. पाण्डेय ने उन्नतशील बीजों, उच्च गुणवत्ता वाले रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों और उर्वरकों के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य किया है। उन्होंने खेत स्तर पर नवाचार और तकनीकी जागरूकता के माध्यम से किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया है, जिसके कारण वे प्रदेश में एक अलग पहचान बना चुके हैं।
फॉर्मर काउंसिल ऑफ भारत द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर पूरे प्रदेश में हर्ष और उल्लास का माहौल है। नियुक्ति के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. पाण्डेय ने कहा—“मैं अपने अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों और आम जनता तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा। FCOB के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं जैसे कृषि विभाग की स्कीम, महिला सशक्तिकरण, स्किल इंडिया, पशुपालन, हेल्थ स्कीम, MSME लोन, रोजगार, FSSAI, सहकारिता एवं सोलर स्कीमों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि उनका उद्देश्य प्रदेशवासियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और किसानों के जीवन में स्थायी सुधार लाना है। साथ ही उन्होंने FCOB का आभार जताते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।