छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

धान खरीदी में बड़ी कार्रवाई! लापरवाही पर चार प्रभारी प्रबंधक OUT 

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 15 नवम्बर 2025। जिले में धान खरीदी व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़क रुख अपनाते हुए चार समितियों के प्रभारी प्रबंधकों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि खरीदी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सेवा समाप्त होने वाले प्रभारी प्रबंधकों में शामिल हैं—
  • रामेश्वर साहू, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित पवनी
  • राजेश कुमार आदित्य, समिति भटगांव
  • दयाराम यादव, समिति धनगांव
  • गिरजा शंकर साहू, समिति जोरा

धान खरीदी के संवेदनशील सीज़न में इस कार्रवाई को प्रशासन द्वारा दिया गया कड़ा संदेश माना जा रहा है कि अगर गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई तय है।

DocScanner 14-Nov-2025 6-31 pm

Related Articles

Back to top button