छत्तीसगढ़बिलासपुर

पचरीघाट बैराज से शीघ्र होगा आवा गमन प्रारंभ

बिलासपुर। जूना बिलासपुर पचरी घाट बैराज की एप्रोच रोड का डामरीकरण कार्य हो गया है।बैराज पर बने पुल को लोगों के आवागमन के लिए तैयार किया जा रहा है बैराज के सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरणों में है। दोनों तरफ का एप्रोच रोड लगभग बन गया है।बताया गया है की कुछ ही दिन में इस सड़क का काम पूरा हो जाएगा। अभी तक पुल के ऊपर का डामरीकरण किया जा जिससे अरपा नदी पर बन रहे इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को गति मिली है, और प्रशासन का लक्ष्य समय पर काम पूरा करना है ताकि शहर के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और अरपा नदी के संरक्षण के साथ-साथ यह क्षेत्र विकसित हो सके।

बैराज परियोजना का उद्देश्य

अरपा नदी के उद्गम से संगम तक संरक्षण और बिलासपुर को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना।कार्य की प्रगति तेज कर दी गई है।बैराज और रोड निर्माण के कार्य तेजी से चल रहे हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना और प्रशासन ने हाईकोर्ट में पेश टाइमलाइन के अनुसार सभी निर्माण कार्य समय पर पूरे करने का दावा किया है।यह काम बिलासपुर के विकास और अरपा नदी के पुनरुद्धार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। है। जनवरी माह मे इस सड़क को आवागमन के लिए खोले जाने की संभावना बताई गई।

Related Articles

Back to top button