छत्तीसगढ़बिलासपुर

अंग्रेजी काल का सिविल लाइन थाना भवन टूट रहा, बनेगा नया सीएसपी कार्यालय

बिलासपुर । अंग्रेजी काल का पुराना सिविल लाइन थाना भवन को तोड़कर नया सिविल लाइन सीएसपी कार्यालय बनाया जाएगा। आरआई के निर्देश पर पुराना भवन खाली कर तोड़ना शुरू कर दिया गया है।पुराना सिविल लाइन थाना में पहले आरआई बंगला था और केवल कोतवाली थाना व पुलिस लाइन था। जनसंख्या बढ़ने पर आरआई बंगला को खाली कराकर सिविल लाइन थाना बनाया गया था। उसके बाद सरकण्डा फिर तारबाहर, तोरवा व कोनी थाना बनाया गया था। पुराने जमाने का भवन होने से जर्जर हो गया था और पुलिस अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था नहीं बन रही थी। जिसे देखते हुए थाना के पीछे नया सिविल लाइन थाना भवन बनाया गया और वर्ष 2025 में थाना नया भवन में शिफ्ट हो गया है। पुराने भवन में जब्ती का सामान व कुछ विवेचक रूम में बैठकर काम करते हैं। पिछले दिनों आरआई भूपेन्द्र गुप्ता ने सिविल लाइन थाना भवन का निरीक्षण कर टीआई एसआर साहू को भवन खाली कराने को कहा गया था। उक्त पुराने भवन को तोड़कर नया सिविल लाइन सीएसपी कार्यालय बनाया जाएगा।

20 लाख रुपए की लागत से बनेगा कार्यालय

20 लाख रुपए की लागत से नया सिविल लाइन सीएसपी कार्यालय बनाया जाएगा। एसपी आफिस से नया बिल्डिंग बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि शीघ्र ही नया कार्यालय बनाने का काम शुरू हो जाएगा। पुराने थाना भवन में रखे जब्ती के सामानों को नए थाना भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। अब पुराने भवन में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई है।

सीएसपी कार्यालय भी जर्जर

वर्तमान में सिविल लाइन सीएसपी कार्यालय बरसों पुराने बिल्डिंग में संचालित हो रहा है, जो जर्जर हो गया। जगह छोटा होने से कर्मचारियों की बैठने व रिकार्ड रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

 बनेगा सीएसपी कार्यालय

जर्जर पुराने सिविल लाइन भवन को तोड़कर क्या सिविल लाइन सीएसपी कार्यालय बनाया जाएगा। नया भवन बनाने के लिए टेंडर जारी हो गया है।

भूपेन्द्र गुप्ता, आर आई

Related Articles

Back to top button