
बिलासपुर। बिल्हा में 30 दिसंबर को अटल सुशासन सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के काव्यकार भूपेंद्र श्रीवास्तव द्वारा दिवंगत प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी पर लिखी गई ” मैं अटल मैं अटल मैं अटल” कविता का ओजपूर्ण पाठ किया। सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, महासमुंद सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक शधरम लाल कौशिक , क्रेडा अध्यक्ष श्भूपेंद्र सावनी जी, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज मुख्य आगत के रूप में उपस्थित थे।




