
कोरबा : नशे में धुत्त युवक दो युवकों को आधे घंटे तक दौड़ा-दौड़ाकर बेस्ट से पिटाई करता रहा. इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे और मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे.
Amit Shah Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात रायपुर पहुंचेंगे, शनिवार की सुबह जाएंगे जगदलपुर
बताया जा रहा है कि यह 2 अक्टूबर को सिविल लाइन थाना अंतर्गत खरमोरा अटल आवास में हुई घटना है. सरेआम बेल्ट से पिटाई कर रहे युवक से दोनों युवक हाथ जोड़कर छोड़ देने की मांग कर रहे थे, लेकिन उसके बावजूद भी युवक पिटाई करता रहा.
CG Weather Alert : रायपुर-बिलासपुर समेत कई जिलों में अगले 2 दिन तक बारिश की संभावना
बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाला युवक खरमोरा का है, वहीं मार खाने वाले मुड़ापार के हैं. खरमोरा अटल आवास में नशेड़ियों के उत्पात से लोग परेशान हैं. इससे पहले भी मारपीट की घटना घट चुकी है. स्थिति से वाकिफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
शिकायत के बाद होगी कार्रवाई
मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो के आधार पर युवकों का पता लगाया जा रहा है. शिकायत के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.