मध्य प्रदेश

चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग, शिवराज सिंह ने कूद कर बचाई जान

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां चलती हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। वहीं बाइक सवार ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। उधर देखते ही देखते स्कूटी धू धू कर जल कर राख हो गई।सिवनी जिले के बरघाट थाना अंतर्गत लालपुर गंगापुर गांव के रहने वाले शिवराज सिंह भैरम की इलेक्ट्रिक बाइक में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं देखते ही देखते गाड़ी पूरी बाइक जलकर खाक हो गई। यह घटना बरघाट नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक के मुंडापर इलाके की बताई जा रही है।बताया जाता है कि, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया है। वहीं जिस तरह से इलेक्ट्रिक बाइक में आगजनी की घटना सामने आई है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।

Back to top button