छत्तीसगढ़

AAP नेता ने VHP के प्रखंड संयोजक पर की फायरिंग:सीने में लगी 3 गोलियां, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर; विधानसभा चुनाव लड़ चुका है आरोपी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अमर अग्रवाल ने VHP नेता पर फायरिंग कर दी। विश्व हिंदू परिषद के प्रकंड संयोजक के सीने में तीन गोलियां लगी है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, अमर अग्रवाल खरसिया विधानसभा से AAP के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है। बताया जा रहा है कि घायल गोपाल गिरी और अमर अग्रवाल का 2019 से जमीन विवाद चल रहा है। वारदात के बाद से AAP नेता भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

घायल गोपाल गिरी को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
घायल गोपाल गिरी को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

युवक के सीने में फंसा छर्रा

बताया जा रहा है कि सोमवार को भी अमर अग्रवाल और खरसिया निवासी गोपाल गिरी के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अमर अग्रवाल ने फायर कर दिया। इसके बाद भाग निकला। लोगों ने गोपाल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर देख रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

आरोपी का लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास

खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि वारदात के बाद से गोली चलाने वाला अमर अग्रवाल फरार है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी का लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button