छत्तीसगढ़

मारे गए कथित नक्सलियों के साथी पहुंचे कलेक्टर-एसपी दफ्तर:बोले- हम रस्सी लेने जंगल गए थे, नक्सली बताकर मार दिया, न्याय की लगाई गुहार

कांकेर में रविवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में नया मोड़ आया है। पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया है। लेकिन परिजनों और ग्रामीण ने मुठभेड़ को फर्जी बताया है। उनके दो साथी जंगल के भागकर कोइलीबेड़ा पहुंचे और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

आरोप है कि तीनों रस्सी लेने जंगल गए थे। जिन्हें नक्सली बताकर मार दिया गया। उनके साथ 2 लोग और गए थे। जो हमले के वक्त घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर खाना खाने पत्तल लेने गए थे। गोली चलने की आवाज सुनकर जंगल के रास्ते भागकर कोइलीबेड़ा मरदा पहुंचे।

ग्रामीण भी पहुंचे कलेक्टर-एसपी कार्यालय।
ग्रामीण भी पहुंचे कलेक्टर-एसपी कार्यालय।

खाना खाने पत्तल तोड़ रहे थे, तभी आई गोली की आवाज

उन्होंने कहा कि मारे गए 3 लोगों की तरह पुलिस उन्हें भी नक्सली बताकर मार न दे। मारे गए साथियों के साथ पैरावीं निवासी सुबर सिंह और मुकेश सलाम थे। सुबह सभी लोग खाना बना रहे थे। हम दोनों लगभग कुछ दूरी पर रस्सी काटने का काम कर रहे थे। तभी अचानक गोलियां की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी।

जिसके बाद बाद हम दोनों घटना स्थल से अपनी जान बचाते हुए भाग निकले। हमें सोशल मीडिया और खबर के माध्यम से जानकारी मिली कि पुलिस उन्हें नक्सली बताते हुए उनकी भी तलाश कर रही है। आज वे अपने जान की सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

जांच का विषय है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

परिजनों के आरोप पर पुलिस ने पहले ही बता दिया था कि यह नक्सली अक्सर विरोध का ऐसा तरीका इस्तेमाल करते है। फिर भी पुलिस न्यायिक जांच में सहयोग करेगी है। कांकेर एसडीएम मनीष साहू ने कहा कि अंतागढ़ के कुछ ग्रामीण नक्सली मुठभेड़ के संबंध में ज्ञापन देने आए थे। कलेक्टर के माध्यम से आवश्यक जांच कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने तीनों को बताया था नक्सली

पुलिस के अनुसार, 25 फरवरी को जिले के हुरतराई के जंगलों में कंपनी नंबर 5 के कमांडर राजू सलाम और नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। जिस पर बीएसएफ, एसएसबी और कांकेर पुलिस की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकली थी।

जिनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों की पहचान पुलिस ने कोइलीबेड़ा के ग्राम मरदा निवासी रामेश्वर नेगी, सुरेश तेता और अंतागढ़ के पैरावी निवासी अनिल कुमार हिडको के रूप में की थी।

Related Articles

Back to top button