छत्तीसगढ़देश दुनिया

भोजशाला का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम:हिंदू और मुस्लिम पक्ष के प्रतिनिधि भी पहुंचे; पर्यटकों के प्रवेश पर रोक

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर ज्ञानवापी की तरह धार स्थित भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे (ASI सर्वे) का आज (शनिवार) को दूसरा दिन है। दिल्ली और भोपाल के अफसरों की सर्वे टीम भोजशाला पहुंच गई है। ASI के वकील हिमांशु जोशी, हिंदू पक्ष की ओर से आशीष गोयल और गोपाल शर्मा सर्वे टीम के साथ भोजशाला में हैं। कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी के समद खान भी भोजशाला पहुंचे हैं। परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। भोजशाला में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस क्षेत्र की निगरानी 60 कैमरों की मदद से की जा रही है।

इससे पहले, शुक्रवार को टीम ने सर्वे किया। इस दौरान उन स्थानों को चिह्नित किया, जहां का सर्वे आज किया जाना है। टीम दोपहर में नमाज से पहले भोजशाला परिसर से बाहर आ गई थी। करीब 6 घंटे ही कामकाज हो सका। इधर, मुस्लिम पक्ष की सर्वे पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर अर्जेंट हियरिंग वाली मांग सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।शहर में भारी पुलिस बल तैनात
सुरक्षा के लिहाज से सर्वे स्थल पर एएसपी, सीएसपी, तीन डीएसपी, आठ थाना प्रभारी सहित 175 का पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर के हाई राइज भवनों पर भी पुलिस तैनात की गई है। शहर में 25 चौराहों पर पुलिस का फिक्स पॉइंट बनाया गया है। चार पुलिस मोबाइल भी लगातार भ्रमण कर रही है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button