छत्तीसगढ़

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती:रेलवे के 21 जोन में लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन 19 फरवरी तक

असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती के लिए आवेदन 19 फरवरी तक किए जा सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से पिछले दिनों यह वैकेंसी निकाली गई है। कुल 5696 पदों पर भर्ती होगी। इसमें देशभर के विभिन्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जैसे, बिलासपुर, अहमदाबाद, अजमेर, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, तिरुवनंतपुरम, गोरखपुर में इसमें शामिल हैं। इसके लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं।

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। एससी-एसटी, ईडब्ल्यूएस, एक्स-सर्विसमेन, ट्रांसजेंडर और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपए है। रेलवे भर्ती बोर्ड की बेवसाइट पर आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन 6 तक

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर योजना से भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 6 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती में तीन चरण हैं। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद शारीरिक मापदंड और फिर मेडिकल होगा। यह सेवा चार साल के लिए होगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को सेवा पश्चात निर्धारित लाभ मिलेगा। 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 तक के बीच जिन छात्रों का जन्म हुआ है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा मार्च में होगी। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button