Attempt to slit student’s throat: छात्रा की गला काटने की कोशिश, कॉलेज से लौट रही थी पीड़िता
Attempt to slit student’s throat कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा में शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा में अध्यनरत छात्रा पर योगेश साहू नामक युवक ने जानलेवा हमला( Attempt to slit student’s throat ) कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। हमले के बाद राहगीरों ने ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया है।
READ MORE: सारंगढ़:अधेड़ को 5 युवकों ने जान से मारा, जघन्य हत्या से सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार, रोज की तरह छात्रा पढ़ाई के लिए निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा गई हुई थी। छात्रा जब कॉलेज से घर जा रही थी इसी दौरान अचानक योगेश साहू ने छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया छात्रा के गले व सिर पर चोट आई हैं। युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया है। कोटा पुलिस मामले के जाँच में जुट गई है। युवक ने घटना को अंजाम किस वजह से दिया है इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।